जश्न ए बिहार - 3.0

आपका पेज देशी क्वेरीज सामाजिक मुद्दों पे बात करने और इंस्पिरेशनल सीरीज बनाने के साथ अब सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहा है,बिहारी करेज़ा पेज के माध्यम से. आपको ज्ञात होगा की हर साल 27 जनवरी को पूरे बिहार में एक जश्न मनाया जाता है जश्न ए बिहार An Open Mic. हर साल बिहार के नवोदित कवियों को निःशुल्क मंच देकर अपने प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मेवारी लिया है. परंतु बढ़ते कोरोना महामारी से प्रभावित होने के कारण इस बार बिहार के इस जश्न को ऑनलाइन माध्यम से मनाया जाएगा. अतः जो भी नवोदित कवि इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं, कृप्या करके निम्नलिखित नम्बर पे अपने रचना को व्हाट्सएप करें.

व्हाट्सएप:- +919931108557,+918335864619

Post a Comment

Previous Post Next Post